प्रभात जयसूर्या, एम्मा लैंब आईसीसी के जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

दुबई, आठ अगस्त (क्रिकेट न्यूज़) श्रीलंका के नये स्पिनर प्रभात जयसूर्या और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला एम्मा लैंब को जुलाई महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है।

पुरुष वर्ग में 30 साल के जयसूर्या ने इंग्लैंड के बल्लेबाज और जून में महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुने गये जॉनी बेयरस्टो और फ्रांस के युवा खिलाड़ी गुस्ताव मैककॉन को पछाड़कर यह खिताब हासिल किया।

जुलाई के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे और आखिरी मैच में पदार्पण करते हुए जयसूर्या ने श्रीलंका को यादगार जीत दिलाई थी। उन्होंने इस मैच में 12 विकेट चटकाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में 17 विकेट झटके।

महिलाओं के वर्ग में 24 साल की लैंब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला। उन्होंने इस श्रृंखला में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 234 रन बनाये।

लैंब ने इस पुरस्कार के लिए हमवतन नैट स्किवर और भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को पछाड़ा।

भाषा 

ये भी पढ़े : हम फाइनल में लगातार गलतियां दोहरा रहे हैं : हरमनप्रीत

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख