पूरन की धमाकेदार पारी से डेक्कन ग्लेडिएटर्स जीता - SpogoNews

पूरन की धमाकेदार पारी से डेक्कन ग्लेडिएटर्स जीता

अबू धाबी, 24 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) निकोलस पूरन के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अबू धाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम अबू धाबी को 35 रन से हराया।

पूरन ने आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 77 रन बनाए जिससे डेक्कन की टीम ने छह विकेट पर 134 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

टीम अबू धाबी किसी भी समय लक्ष्य तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी और डेक्कन के गेंदबाजों ने उसे छह विकेट पर 99 रन पर रोक दिया।

उसकी तरफ से जेम्स विन्से ने सर्वाधिक 37 रन बनाए जबकि फेबियन एलेन ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया।

भाषा 

ये भी पढ़ें : द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को अधिक प्रासंगिक बनाने की जरूरत: विलियमसन

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख