प्रो लीग में मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने से विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी : दीप ग्रेस इक्का

बेंगलुरू, एक जून (हॉकी न्यूज़) भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का ने कहा कि नीदरलैंड में एफआईएच प्रो लीग में मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने से उन्हें हालात के अनुरूप ढलने और जुलाई में होने वाले विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी ।

भारत को एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम, अर्जेंटीना, नीदरलैंड और अमेरिका से खेलना है ।

इक्का ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ एफआईएच महिला विश्व कप 2022 से पहले कार्यक्रम काफी व्यस्त है और मजबूत टीमों के खिलाफ खेलकर हमारी तैयारी बेहतर होगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी का फोकस फिटनेस पर है और मैच के बाद की रिकवरी पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है । आगामी एफआईएच प्रो लीग 2021 . 22 से हमें यहां के हालात में ढलने में मदद मिलेगी ।’’

स्पेन और नीदरलैंड में एक जुलाई से होने वाले विश्व कप में भारत को पूल बी में इंग्लैंड, चीन और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है ।

भारत को तीन जुलाई को नीदरलैंड के एम्सटेलवीन में इंग्लैंड से पहला मैच खेलना है ।

गोलकीपर सविता ने कहा ,‘‘ भारतीय खेमे में सकारात्मक ऊर्जा और रोमांच है । खिलाड़ी साथ में अभ्यास कर रहे हैं और जूनियर सीनियर के बीच अच्छा तालमेल है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम ने पिछले कुछ महीने में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है । हम काफी मेहनत कर रहे हैं और विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे ।’’

भारत को प्रो लीग में 11 और 12 जून को बेल्जियम से खेलना है और 18 तथा 19 जून को नीदरलैंड में अर्जेंटीना से सामना होगा । इसके बाद 21 और 22 जून को अमेरिका से खेलना है ।

भारत इस समय एफआईएच प्रो लीग तालिका में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बाद तीसरे स्थान पर है ।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय पुरूष और महिला हॉकी टीमें एफआईएच हॉफी 5 के लिये लुसाने रवाना

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख