एशियाई कप फुटबॉल के लिये पहुंची फिलीपींस टीम

मुंबई, 14 जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर आशंकाओं के बीच फिलीपींस की टीम 20 जनवरी से शुरू हो रहे एएफसी महिला एशिया कप के लिये शुक्रवार को यहां पहुंच गई ।

इससे पहले चीनी ताइपै की टीम कल ही यहां पहुंच गई थी । यह टूर्नामेंट महाराष्ट्र के तीन स्थानों पुणे, मुंबई और नवी मुंबई में खेला जायेगा ।

भारतीय टीम भी कोच्चि से कल यहां पहुंच गई । एक सूत्र ने बताया ,‘‘ फिलीपींस की टीम तड़के यहां पहुंची है ।’’

भारत 1980 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है । फिलीपींस को ग्रुप बी में आस्ट्रेलिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया के साथ रखा गया है।

भाषा 

ये भी पढ़े : चीनी ताइपै एशियाई कप के लिये पहुंचने वाली पहली टीम, भारतीय टीम की उड़ान में विलंब

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख