महान खिलाड़ी बनेंगे पीटरसन, गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाते हैं : शास्त्री

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कीगन पीटरसन की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज उन्हें गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है ।

पीटरसन ने भारत पर टेस्ट श्रृंखला में 2 . 1 से जीत में अहम भूमिका निभाई । उन्होंने तीसरे टेस्ट में दो अर्धशतक जमाये और प्लेयर आफ द मैच के साथ प्लेयर आफ द सीरिज भी रहे ।

शास्त्री ने ट्वीट किया ,‘‘ कीगन पीटरसन । एक दिन दुनिया का महान खिलाड़ी बनेगा । मेरे बचपन के हीरो गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है ।’’

अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में रहे विश्वनाथ ने भारत के लिये 91 टेस्ट और 25 वनडे खेले । शास्त्री ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के संदर्भ में यह भी कहा कि ‘केपी’ (कीगन पीटरसन) अच्छा ‘इनिशियल ’ है ।

भाषा

ये भी पढ़े : आस्ट्रेलिया, श्रीलंका ने अंडर 19 विश्व कप में जीत के साथ आगाज किया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख