पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत, सुकांत कदम ने पेरिस में अभ्यास शुरू किया

नयी दिल्ली, चार फरवरी (बैडमिंटन न्यूज़) भारत के शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने पेरिस में 10 दिवसीय अभ्यास सत्र के साथ 2024 ओलंपिक खेलों के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भगत और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी सुकांत कदम इस समय पेरिस में  ‘सीआरईपीएस इले डे फ्रांस’ अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। दोनों ने 15 दिन पहले स्पेन में अभ्यास किया था।

दोनों खिलाड़ी मिशेल तालबा, क्लेमेंट गिलोट और फैब्रिस बर्नबे से प्रशिक्षण ले रहे है। वे एसएल तीन श्रेणी में फ्रांस का प्रतिनिधित्व करने वाले  मैथ्यू थॉमस के साथ अभ्यास कर रहे है।

विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज भगत ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हम पेरिस के हालात और मौसम की परिस्थितियों के अनुकूल होना चाहते थे क्योंकि 2024 पैरालिंपिक यहां आयोजित होने जा रहे हैं और यह मेरा आखिरी बड़ा लक्ष्य है । मैं उसी की दिशा में काम कर रहा हूं। हम दूसरे खिलाड़ियों की सोच और रणनीति को भी समझना चाहते थे।’’

सुकांत ने उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण से उनकी ओलंपिक तैयारियों में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘पेरिस 2024 के शुरू होने में दो साल से थोड़ा अधिक समय बचा है। फ्रांस की टीम के साथ प्रशिक्षण से बड़े आयोजन के लिए हमारी तैयारियों का फायदा होगा। इसके अलावा हम बीडब्ल्यूएफ नियमों के  विभिन्न तरह के नये ग्रेड और स्तरों के अनुकूल ढलना चाहते है।’’

भगत और सुकांत अन्य भारतीय पैरा शटलरों के साथ आठ से 13 मार्च तक कार्टाजेना में होने वाले स्पेनिश इंटरनेशनल  टूर्नामेंट लिए तैयार हैं।

कोच थॉमस ने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में खुश हूं कि प्रमोद और सुकांत मेरे साथ प्रशिक्षण के लिए फ्रांस आए । वे 2024 में पैरालंपिक खेलों के लिए पेरिस की परिस्थितियों में खुद को ढाल सकते है।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : उन्नति को महिला एकल और गैरवरीय जॉर्ज को पुरुष एकल का खिताब

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख