रोटरडम (नीदरलैंड), 21 अगस्त (क्रिकेट न्यूज़) पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (91 रन) के अर्धशतक के बाद नसीम शाह (पांच विकेट) और मोहम्मद वसीम (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां नीदरलैंड को तीसरे और अंतिम वनडे में नौ रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से क्लीन स्वीप की।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 206 रन के स्कोर पर सिमट गयी जिसमें कप्तान आजम की 125 गेंद में सात चौके और दो छक्के जड़ित अर्धशतकीय पारी के अलावा फखर जमां ने 26 और मोहम्मद नवाज ने 27 रन का योगदान दिया।
फिर उसके गेंदबाजों ने नीदरलैंड को 49.2 ओवर में 197 रन पर समेटकर टीम को जीत दिलायी।
पाकिस्तान के नसीम शाह ने 33 रन देकर पांच और मोहम्मद वसीम ने 9.2 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट झटके।
नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (50 रन) और टॉम कूपर (62 रन) की अर्धशतकीय पारियां भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं।
भाषा
ये भी पढ़े : सीएसए टी20 लीग : सीएसके की फ्रेंचाइजी ने कहा, डुप्लेसी का अनुभव अहम होगा