राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हमारी ‘फिनिशिंग’ अच्छी नहीं थी : नवनीत कौर

बेंगलरु, 19 सितंबर (हॉकी न्यूज़) भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड नवनीत कौर ने सोमवार को स्वीकार किया कि विश्व कप और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान उनकी टीम की ‘फिनिशिंग’ अच्छी नहीं थी और भविष्य की प्रतियोगिताओं में इस क्षेत्र में सुधार करना होगा।

भारतीय टीम जुलाई में विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी लेकिन उसने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता।

नवनीत ने कहा, ‘‘हम अपनी टीम के समन्वय में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। हम एक टीम के रूप में अपनी फिनिशिंग पर भी काम कर रहे हैं। यह एक ऐसा क्षेत्र था जिसमें हमने विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों में इस विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।’’

उन्होंने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एक टीम के रूप हमने इन क्षेत्रों की पहचान की है और हमने उन पर काम भी शुरू कर दिया है ताकि हम अगली प्रतियोगिताओं से पहले तैयार रहें।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : विश्व कप से पहले स्पेन के खिलाफ प्रो लीग मुकाबलों से खुद को आंकने का मौका मिलेगा: श्रीजेश

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख