भोपाल, 17 मई (हॉकी न्यूज़) ओडिशा ने रोमांचक मुकाबले में कर्नाटक को 2 . 0 से हराकर मंगलवार को 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीत ली ।
ओडिशा के लिये पूनम बारला ने 34वें और अशीम कंचन बारला ने 59वें मिनट में गोल दागे ।
दोनों टीमों की शुरूआत अच्छी रही और गोल करने के कई मौके बनाये । दोनेां का डिफेंस भी बेहतरीन था जिसकी वजह से हाफटाइम तक स्कोर गोलरहित बराबरी पर था ।
पूनम ने तीसरे क्वार्टर में पहला गोल करके ओडिशा को बढत दिलाई । इसके बाद अशीम ने दूसरा गोल किया ।
तीसरे स्थान के मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 3 . 2 से हराया ।
दीप्ति टोप्पो (28वां ), अलबेला रानी टोप्पो (40वां ) और बेटन डुंगडुंग (43वां मिनट ) ने झारखंड के लिये गोल किये । हरियाणा के लिये अमनदीप कौर ने 55वें और भारती सरोहा ने 56वें मिनट में गोल दागे ।
भाषा
ये भी पढ़े : तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी में बड़ी जीत