ओडिशा ओपन बैडमिंटन : मालविका बंसोड को हराकर उन्नति हुड्डा फाइनल में

कटक, 29 जनवरी (बैडमिंटन न्यूज़) युवा उन्नति हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फॉर्म में चल रही मालविका बंसोड़ को हराकर ओडिशा ओपन बैडमिंटन महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

14 वर्ष की उन्नति ने खिताब की प्रबल दावेदार मालविका पर 50 मिनट तक चले रोमांचक सेमीफाइनल में 24 . 22, 24 . 22 से जीत दर्ज की ।

मालविका ने हाल ही में इंडिया ओपन में साइना नेहवाल को हराया और सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंची जिसमें पी वी सिंधू ने उसे मात दी । उसने जूनियर विश्व रैंकिंग में नंबर एक तसनीम मीर को भी यहां प्री क्वार्टर फाइनल में हराया था ।

दूसरे सेमीफाइनल में दुनिया की 163वीं रैंकिंग वाली तोशनीवाल ने ऊंची रैंकिंग वाली अश्मिता चालिहा को 21 . 19, 10 . 21, 21 . 17 से हराया ।

मिश्रित युगल में एम आर अर्जुन और त्रिसा जॉली ने बालकेशरी यादव और श्वेतापर्ण पांडा को 21 . 9, 21 . 9 से हराकर फाइनल में जगह बनाई । अब उनका सामना श्रीलंका के सचिव डायस और टी हेंडावा से होगा जिन्होंने भारत के मौर्यन कार्तिरावन और कुशान बालाश्री को हराया ।

भाषा 

ये भी पढ़े : ओडिशा ओपन : किरण जॉर्ज उलटफेर कर सेमीफाइनल में, मालविका की शानदार लय जारी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख