ओडिशा एफसी ने बेंगलुरू एफसी पर 3-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की

वास्को, 24 नवंबर (फुटबॉल न्यूज़) ओडिशा एफसी ने प्रत्येक हाफ के शुरूआत में किये गये एक-एक गोल और अंतिम क्षणों में हुए गोल की बदौलत बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में बेंगलुरू एफसी पर 3-1 की आसान जीत दर्ज की।

यह ओडिशा एफसी की इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरू एफसी पर पहली जीत है।

जावी हर्नांडिज ने तीसरे और 51वें मिनट में दो गोल दागे।

बेंगुलरू एफसी के लिये एलन कोस्टा ने 21वें मिनट में एक गोल किया जबकि सुनील छेत्री पेनल्टी किक को गोल में तब्दील नहीं कर सके।

ओडिशा के लिये अंतिम गोल अरीदाई सुआरेज (90+4) ने किया।

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख