गेंदबाजों को सही जगह पर गेंद डालते देखना अच्छा लगा : केएल राहुल

हरारे, 18 अगस्त (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय कप्तान केएल राहुल अपनी गेंदबाजी इकाई से काफी प्रभावित दिखे जिसने गुरूवार को यहां पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 200 रन के अंदर समेटकर 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।

राहुल दो महीने से ज्यादा समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं लेकिन उन्होंने शुभमन गिल और शिखर धवन की जोड़ी से पारी शुरू कराना जारी रखने का फैसला किया जिन्होंने 192 रन की अटूट भागीदारी से टीम को आसान जीत दिलायी।

कप्तान राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘विकेट चटकाना काफी अहम था। स्विंग और सीम मूवमेंट भी था। लेकिन गेंदबाजों को सही जगह पर गेंद डालकर अनुशासित गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा था। ’’

अंतिम एकादश में तीन खिलाड़ी राहुल, दीपक चाहर और कुलदीप यादव लंबे ‘रिहैब’ के बाद वापसी कर रहे थे।

राहुल ने कहा, ‘‘मैं मैदान पर हूं, इससे अच्छा क्या हो सकता है और मैं खुश हूं। हम काफी क्रिकेट खेलते हैं और चोटें इसका हिस्सा रहेंगी ही। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘खेल से दूर रहना मुश्किल होता है। रिहैबिलिटेशन और सारी चीजें हर दिन करना उबाऊ हो जाता है। फिजियो के साथ समय बिताने के बजाय 365 दिन खेलना पसंद करेंगे। हम कुछ खिलाड़ियों के लिये भारतीय ड्रेसिंग रूम में वापसी करना शानदार है। ’’

छह महीने के अंतराल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे तेज गेंदबाज चाहर ने वापसी में 27 रन देकर तीन विकेट झटके।

उन्होंने अपना स्पैल शुरू करने के बारे में कहा, ‘‘जब आप साढ़े छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे होते हो तो आप हमेशा नर्वस होते हो। यहां आने से पहले मैंने चार-पांच अभ्यास मैच खेले थे। लेकिन देश के लिये खेलने में आप अच्छा करना चाहते हो, दिमाग और शरीर एक साथ काम नहीं कर रहा था। ’’

वहीं धवन वनडे क्रिकेट में अपनी शानदार लय का लुत्फ उठा रहे हैं और गिल के साथ उनकी भागीदारी भी काफी अच्छी रही है।

धवन ने 113 गेंद में नाबाद 81 रन बनाने के बाद कहा, ‘‘मैं युवा (गिल) खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं जिससे मैं भी युवा की तरह महसूस कर रहा हूं। वेस्टइंडीज से ही निरंतरता का लुत्फ ले रहा हूं। मैं जानता हूं कि एक बार मैं क्रीज पर जम जाऊं तो मैं गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकता हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्ट्राइक रोटेट करना चाहता था और योजना तेजी से रन जुटाने की थी। गिल के साथ मेरी लय अच्छी बन गयी है। वह जिस तरह से बल्लेबाजी करता है और गेंद को टाइम करता है, उसे देखना शानदार है। उसने अर्धशतकों को बड़े अर्धशतक में बदलने की निरंतरता दिखायी है। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख