कानपुर, 27 नवंबर ( क्रिकेट न्यूज़ ) टॉम लाथम और विल यंग की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक दो विकेट पर 197 रन बना लिये ।
यंग 89 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए जबकि लाथम 82 रन बनाकर खेल रहे हैं ।कप्तान केन विलियमसन 18 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हुए ।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाये थे ।