नीरज ने कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट की पुरूष 3पी में स्वर्ण पदक जीता

नयी दिल्ली, 12 जून (शूटिंग न्यूज़) नीरज ने रविवार को यहां समाप्त हुई 20वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी प्रतियोगिता में पंजाब के सरताज सिंह तिवाना को पछाड़कर पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशंस (3पी) का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

नीरज ने फाइनल में सरताज को 17-9 से पराजित किया। लेकिन पंजाब के निशानेबाज ने जूनियर स्पर्धा में जीत दर्ज कर दिन यादगार बनाया।

भारतीय नौसेना के नीरज पहले क्वालीफिकेशन में 584 के स्कोर से शीर्ष पर रहे और फिर उन्होंने आठ निशानेबाजों के रैंकिंग राउंड में 403.8 अंक के स्कोर से स्वर्ण पदक मैच जीता।

सरताज ने 400.4 अंक बनाये जिससे वह दूसरे स्थान पर रहे।

भारतीय नौसेना के किरण अंकुश जाधव ने 399.8 अंक से कांस्य पदक जीता।

जूनियर पुरूष 3पी स्पर्धा में सरताज ने अपने दूसरे स्वर्ण पदक मैच में 400.7 अंक से पहला स्थान हासिल किया।

सूर्यप्रताप सिंह ने रजत और शिवम डबाल ने कांस्य पदक जीता।

भाषा 

ये भी पढ़े : नरवाल-रूबीना की जोड़ी ने पैरा निशानेबाजी विश्व कप में भारत का तीसरा स्वर्ण पदक जीता

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख