नारंग चमके, सेना ने गोवा को एक विकेट से हराया

रांची, 11 दिसंबर (क्रिकेट न्यूज़) पुलकित नारंग के हरफनमौला प्रदर्शन से सेना ने मुश्किल क्षणों के बावजूद शनिवार को यहां कम स्कोर वाले विजय हजारे ट्राफी राष्ट्रीय एक दिवसीय ग्रुप ई मैच में गोवा को एक विकेट से शिकस्त दी।

सेना ने 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी आधी टीम गंवा दी थी और उसने विकेट खोना जारी रखा, पर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये उतरे नारंग ने अपनी टीम को जीत दिलायी और 67 रन बनाकर नाबाद रहे।

सेना के ऑफ स्पिनर नारंग ने इससे पहले गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके थे। उन्होंने 93 गेंद की पारी के दौरान तीन छक्के और सात चौके जमाये।

गोवा के मध्यम गति के गेंदबाज फेलिक्स एलेमाओ ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 34 रन देकर चार विकेट हासिल किये। उन्होंने दसवें नंबर पर उतरे राज बहादुर को पांच रन पर आउट कर दिया जिससे टीम 32.5 ओवर में सिमट गयी।

नारंग और अंतिम बल्लेबाज त्रिवेंद्र कुमार क्रीज पर थे और सेना को तब भी 58 रन की जरूरत थी। इन दोनों ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत दिला दी।

इससे पहले जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में क्षेत्ररक्षण का फैसला करने वाली सेना की टीम ने गोवा को 40.1 ओवर में समेट दिया। बायें हाथ के तेज गेंदबाज राज ने 7.1 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट झटके।

दिवेश पठानिया, राहुल सिंह और नारंग ने दो दो विकेट हासिल किये।

राजस्थान ने भी विजयी लय जारी रखते हुए रेलवे को छह विकेट से शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पर वह नेट रन रेट की बदौलत सेना से ऊपर बरकरार है।

शुभम शर्मा (39 रन देकर तीन विकेट) और अनीकेत चौधरी (49 रन देकर तीन विकेट) ने तीन तीन विकेट झटके जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 10 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट झटका जिससे रेलवे की टीम ने नौ विकेट पर 233 रन बनाये।

इसके जवाब में राजस्थान ने महिपाल लोमरोर (नाबाद 85 रन) और समर्पित जोशी (नाबाद 53 रन) के बीच 109 रन की नाबाद साझेदारी से 45.1 ओवर में जीत हासिल कर ली।

ग्रुप के एक अन्य मैच में असम की टीम पंजाब से 10 विकेट से हार गयी।

भाषा

ये भी पढ़े : इंग्लैंड के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प साहसिक फैसले करना : रूट

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख