जमशेदपुर को हराकर मुंबई आईएसएल में शीर्ष पर बरकरार

फातोर्दा , नौ दिसंबर ( फुटबॉल न्यूज़ ) मुंबई सिटी एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 4 . 2 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल की अंकतालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है ।

मुंबई के लिये कासियो गैब्रियल ने तीसरे , बिपिन सिंह ने 17वें, इगोर एंगुलो ने 24वें और वाय काटाटाउ ने 70वें मिनट में गोल दागे ।

मुंबई के अब पांच मैचों में 12 अंक है और वह शीर्ष पर है । जमशेदपुर के लिये कोमल थाटाल ने 48वें और अली सबिया ने 55वें मिनट में गोल किये । जमशेदपुर पांच मैचों में आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर है ।

भाषा 

ये भी पढ़े : आईएसएल : हैदराबाद ने बेंगलुरू को 1 . 0 से हराया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख