मुंबई, 16 जुलाई (फुटबॉल न्यूज़) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को स्पेन के मिडफील्डर अल्बर्टो नौगुएरा को आगामी सत्र के लिए अनुबंधित करने की घोषणा की।
बत्तीस साल का यह मिडफिल्डर मई 2023 तक एक साल के करार पर क्लब में शामिल हुआ है।
नौगुएरा 2011 में एटलेटिको मैड्रिड के लिए ला लीगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू लीग) में खेल चुके है।
वह 2020 में इंडियन सुपर लीग की दूसरी टीम एफसी गोवा से जुड़े और टीम को डूरंड कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
नौगुएरा ने मुंबई सिटी से जारी बयान में कहा, ‘‘ इस क्लब में जीतने की महत्वाकांक्षा और भूख है। मैंने आईएसएल में अपने दो वर्षों में बाहर से इसे अनुभव किया है। अब मैं क्लब को सफलता दिलाने में मदद करने के लिए तैयार हूं।’’
भाषा
ये भी पढ़े : सीओए ने एआईएफएफ के संविधान का अंतिम मसौदा उच्चतम न्यायालय को सौंपा