चेन्नई, आठ नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन चोट के कारण आगामी विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट (2022-23) में नहीं खेल पाएंगे।
तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने मंगलवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एम मोहम्मद टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में नटराजन की जगह लेंगे।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ तमिलनाडु क्रिकेट संघ की सीनियर चयन समिति ने चोटिल टी नटराजन की जगह एम मोहम्मद को टीम में शामिल किया है। टीम विजय हजारे टूर्नामेंट के लीग चरण के मुकाबले बेंगलुरु में खेलेगी।’’
टीम की अगुवाई बाबा इंद्रजीत करेंगे। तमिलनाडु 12 अप्रैल को बिहार के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगा।
भाषा
ये भी पढ़े : सूर्यकुमार ने लंबा सफर तय किया, उम्मीदों से बेहतर कर रह: डिविलियर्स