पीएसजी के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया मेस्सी ने

सेंट जर्मेन एन लाये (फ्रांस), आठ जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने शनिवार को लियोनल मेस्सी के बिना ही अभ्यास किया क्योंकि रिकार्ड सात बार का ‘बैलन डी ओर’ विजेता कोविड-19 से उबर रहा है और उसके रविवार को लियोन के खिलाफ मैच में खेलने की संभावना नहीं है।

मेस्सी की अनुपस्थिति और नेमार के चोटिल होने का मतलब है कि पीएसजी को फिर किलियान एमबापे पर निर्भर रहना होगा जो अच्छी फॉर्म में है।

एमबापे ने पिछले सोमवार को फ्रेंच कप में एक हैट्रिक लगायी थी। हालांकि यह मैच वानेस टीम के खिलाफ था।

एमबापे ने इस सत्र में 25 मैचों में 18 गोल दाग लिये हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : अफ्रीकी कप में ओबामेयांग कोरोना पॉजिटिव पाये गए

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख