भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्यों को दूसरे वनडे के मौके पर सम्मानित किया गया

अहमदाबाद, नौ फरवरी (क्रिकेट न्यूज़) भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम को बुधवार को यहां दूसरे वनडे के मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सम्मानित किया गया।

अंडर-19 टीम के नायक ब्लेजर पहने थे और उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के स्टैंड से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच देखा। उन्होंने मुख्य कोच ऋषिकेश कानिटकर व सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में अपने स्टार खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा और खेल का आनंद लिया।

अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों को हालांकि सीनियर भारत क्रिकेटरों से मिलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वे तीन मैचों की श्रृंखला के लिये बनाये गये ‘बायो-बबल’ में हैं।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी इस मौके पर मौजूद थे। लक्ष्मण टीम के साथ वेस्टइंडीज में थे। साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरूण धूमल के साथ राज्य क्रिकेट संघ के कुछ सीनियर अधिकारी भी स्टेडियम में उपस्थित थे।

बोर्ड पहले ही अंडर-19 टीम के प्रत्येक सदस्य के लिये 40-40 लाख रूपये जबकि सहयोगी स्टाफ के लिये 25-25 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा कर चुका है।

भारतीय अंडर-19 टीम मंगलवार को स्वदेश लौटी। खिलाड़ियों के लिये और कार्यक्रम भी होंगे जब वे गुरूवार को अपने गृहनगर पहुंचेंगे।

भारत ने अपने अभियान में कोविड-19 की चुनौती से पार पाते हुए पांच फरवरी को एंटीगा के नार्थ साउंड में इंग्लैंड को फाइनल में चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवां अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता था।

भाषा 

ये भी पढ़े : सूर्यकुमार का अर्धशतक, भारतीय टीम ने बनाये नौ विकेट पर 237 रन

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख