मेघना ने मेहुली को हराकर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल का ट्रायल्स जीता

भोपाल, 11 मार्च (शूटिंग न्यूज़) रेलवे की निशानेबाज मेघना सज्जनर ने शुक्रवार को यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल ट्रायल्स टी1 में पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष को 16-10 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

भारत की पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेघना पहले क्वालीफिकेशन दौर में 628.8 अंक बनाकर छठे स्थान पर रही थी। शीर्ष आठ खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनायी थी।

ओलंपियन और पूर्व विश्व नंबर एक एलावेनिल वलारिवन ने 631.1 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि मेहुली 630.9 लेकर दूसरे स्थान पर रही।

फाइनल में मेघना ने 44.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया जबकि मेहुली 42.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। महक ने 35.5 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वलारिवन 22.5 अंक ही बना सकी और चौथे स्थान पर रही।

इस बीच महाराष्ट्र की आर्या राजेश बोरसे ने कर्नाटक की किरण नंदना को 16-8 से हराकर जूनियर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल ट्रायल्स टी1 जीता। महिलाओं के युवा वर्ग में कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन ने मृदविका भारद्वाज को 17-9 से हराया।

भाषा 

ये भी पढ़े : रिदम और अनीष को मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण, भारत पदक तालिका में शीर्ष पर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख