अदिति एलपीजीए थाईलैंड में संयुक्त 52वें स्थान पर

चोनबरी (थाईलैंड), 11 मार्च (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने दूसरे दौर में एक ईगल बनाया लेकिन तीन बोगी भी की जिससे वह होंडा एलपीजीए थाईलैंड गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 52वें स्थान पर खिसक गयी।

अदिति ने शुक्रवार को यहां दूसरे दौर में पार 72 का स्कोर बनाया। उन्होंने एक ईगल, एक बर्डी और तीन बोगी की।

यह भारतीय गोल्फर पहले दौर के बाद संयुक्त 42वें स्थान पर थी लेकिन इस प्रतियोगिता में कट नहीं रखा गया है और ऐसे में उनके पास वापसी करने का मौका रहेगा।

पहले दौर के बाद शीर्ष पर चल रही तीन खिलाड़ियों में से नासा हतोका (63-65) और सु ओह (63-65) ने संयुक्त बढ़त बनाये रखी लेकिन जर्मनी की एस्तेर हेन्सेलिट ने दूसरे दौर में 71 का कार्ड खेला जिससे वह नीचे खिसक गयी।

भाषा 

ये भी पढ़े : अनिर्बान लाहिड़ी की प्लेयर्स चैम्पियनशिप में अच्छी शुरूआत

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख