मुंबई, एक जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने शहर में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद शनिवार को अपने स्थानीय टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया।
एमसीए सचिव संजय नाइक और संयुक्त सचिव शहालम शेख ने संघ की वेबसाइट पर जारी नोट (सूचना) में बताया , ‘‘ मुंबई में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण कांगा और टूर्नामेंट समिति ने अंडर-25 शालिनी भालेकर और माधव मंत्री ई, एफ, जी डिविजन सहित एमसीए के अंतर्गत खेले जाने वाले सभी टूर्नामेंटों को अगली सूचना तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।’’
ग्रेटर मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) के अनुसार, मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,347 मामले सामने आए।
भाषा
ये भी पढ़े : भारत के पास दक्षिण अफ्रीका की तुलना में अधिक सामूहिक अनुभव : अमला