मेलबर्न, 22 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) स्टार आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक दुर्घटना में लगी पैर की चोट की सर्जरी के बाद बिस्तर पर पड़े हैं और उन्हें लगता है कि अगले साल होने वाले भारत दौरे पर उनके समय पर उबरने की संभावना काफी कम है।
मैक्सवेल ने कहा कि फरवरी-मार्च में होने वाले इस दौरे के लिये चयन में उनकी अनुपस्थिति की संभावना काफी अधिक है।
मित्र के जन्मदिन पर हुई एक दुर्घटना में उनके पैर की ‘फिबुला’ फ्रेक्चर हो गयी थी जिसकी सर्जरी करायी गयी और अब वह इस सर्जरी से उबर रहे हैं जिससे वह अनिश्चित समय के लिये क्रिकेट से बाहर रहेंगे।
मैक्सवेल ने मेलबर्न में अपने घर से क्रिकेट आस्ट्रेलिया के ‘अनप्लेबल पोडकास्ट’ में कहा, ‘‘भारत के लिये टीम की घोषणा के लिये एक समय सीमा है और सच कहूं तो पूरी संभावना है कि मैं इसमें जगह नहीं बना पाऊंगा। वे निश्चित रूप से मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखेंगे और अगर वे मुझे इस दौरे के लिये चुनते हैं तो वे निश्चित रूप से बड़ा जोखिम लेंगे। ’’
भाषा
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया