मनवीर ने दिलायी एटीके मोहन बागान को लगातार तीसरी जीत

बामबोलिम, 15 फरवरी (फुटबॉल न्यूज़) मनवीर सिंह के दोनों हॉफ के शुरू में किये गये गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने मंगलवार को यहां एफसी गोवा को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में जीत की हैट्रिक बनायी।

मनवीर ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया और 46वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके बढ़त दोगुनी की।

मोहन बागान पिछले 11 मैच से अजेय है। उसने इस जीत से शीर्ष पर पहुंचने की तरफ कदम बढ़ाये। बागान के 15 मैचों में आठ जीत और पांच ड्रा से 29 अंक हो गये हैं।

शीर्ष पर काबिज हैदराबाद एफसी के भी 29 अंक हैं लेकिन उसने बागान से एक मैच अधिक खेला है। हैदराबाद गोल अंतर के कारण आगे है।

एफसी गोवा की यह 17 मैचों में सातवीं हार है और वह 18 अंक लेकर नौवें स्थान पर बना हुआ है।

भाषा

ये भी पढ़े : एससी ईस्ट बंगाल को हराकर केरल ब्लास्टर्स सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख