मनिका बत्रा और अर्चना की जोड़ी फाइनल में

लास्को (स्लोवानिया), छह नवंबर (टेबल टेनिस न्यूज़) भारत की मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ की जोड़ी ने शनिवार को यहां डब्ल्यूटीटी कंटेडर लास्को 2021 टेबल टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के फाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीन की लियु वीशान और वांग यिदी की जोड़ी को 3-2 से हराया।

बत्रा और कामथ ने 11-6, 8-11, 11-6, 5-11, 11-8 से यह मुकाबला जीता।

भारतीय जोड़ी खिताबी मुकाबले में प्यूर्टोरिको की मेलिनी डियाज और एड्रियाना डियाज का सामना करेगी।

भाषा 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख