रांगनिक के कोच बनने के बाद मैनचेस्टर यूनाईटेड की पहली हार

मैनचेस्टर, चार जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) मैनचेस्टर यूनाईटेड को जोओ मोटिन्हो के 82वें मिनट में किये गये गोल के कारण वॉल्वरहैम्पटन के हाथों इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा जो राल्फ रांगनिक के कोच बनने के बाद उसकी पहली पराजय है।

यूनाईटेड के खिलाड़ी मैच में किसी भी समय रंग में नहीं दिखे और जब लग रहा था कि वे किसी तरह से अंक बांटने में सफल हो जाएंगे तब मोटिन्हो ने गोल दाग दिया। वॉल्वरहैम्पटन की ओल्ड ट्रैफर्ड में 1980 के बाद यह पहली जीत है।

रांगनिक के कोच बनने के बाद यूनाईटेड को पहले पांच मैचों में हार नहीं मिली थी।

इस जीत से वॉल्वरहैम्पटन आठवें स्थान पर पहुंच गया है। उसके 19 मैचों में 28 अंक हैं। यूनाईटेड 19 मैचों में 31 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

भाषा

ये भी पढ़े : एमबापे की हैट्रिक से पीएसजी की आसान जीत

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख