त्रिपाठी के शतक से महाराष्ट्र ने सेना को हराया

रांची, 19 नवंबर ( क्रिकेट न्यूज़ ) राहुल त्रिपाठी के 111 रन की मदद से महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ई के मैच में शनिवार को सेना को 61 रन से हरा दिया ।

सेना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । त्रिपाठी ने कप्तान अंकित बवाने (73) के साथ तीसरे विकेट के लिये 140 रन की साझेदारी की ।

महाराष्ट्र ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 304 रन बनाये । सेना के लिये शुभम रोहिल्ला ने 102 गेंद में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई योगदान नहीं दे सके ।

सेना के कप्तान रजत पालीवाल ने 35 रन बनाये और रोहिल्ला के साथ तीसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की ।

एक अन्य मैच में मुंबई ने मिजोरम को सात विकेट से हराया । मुंबई ने 192 रन का लक्ष्य 22.3 ओवर में हासिल कर लिया जिसमें पृथ्वी साव ने 54, यशस्वी जायसवाल ने 63 और अरमान जाफर ने 55 रन का योगदान दिया ।

वहीं बंगाल ने रेलवे को 57 रन से मात दी ।

भाषा 

 

ये भी पढ़ें : तमिलनाडु की जीत में चमके जगदीशन, आंध्र ने केरल को हराया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख