अबु धाबी, 27 जनवरी (गोल्फ़ न्यूज़) भारत के विराज मादप्पा ने 36 होल का सऊदी इंटरनेशनल क्वालीफायर 10 अंडर के स्कोर से जीतकर अगले हफ्ते होने वाले 50 लाख डॉलर इनामी सऊदी इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया।
क्वालीफायर अबु धाबी गोल्फ क्लब पर खेले गए जिससे मादप्पा ने चार शॉट से जीता।
मादप्पा से पहले शुभंकर शर्मा, राशिद खान, वीर अहलावत और शिव कपूर को सितारों से सजे इस लुभावने टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है। इस प्रतियोगिता के साथ एशियाई टूर का 2022 सत्र शुरू होगा।
खालिन जोशी और एस चिकारंगप्पा भी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में सफल रहे हैं जिससे मुख्य ड्रॉ में खेलने वाले कुल भारतीय गोल्फर की संख्या सात हो गई है।
मुख्य टूर्नामेंट का आयोजन रॉयल ग्रीन्स गोल्फ एवं कंट्री क्लब में तीन से छह फरवरी तक किया जाएगा।
भाषा
ये भी पढ़े : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने कट में प्रवेश किया