लियोन हल्के कनकशन का शिकार, शेफील्ड शील्ड मुकाबले के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद

मेलबर्न, 20 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) आस्ट्रेलिया के टेस्ट स्पिनर नाथन लियोन न्यू साउथ वेल्स के अपनी टीमों के बीच ट्रायल मैच के दौरान ‘हल्के कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति)’ का शिकार हो गए लेकिन उनके अगले हफ्ते शेफील्ड शील्ड के पहले मैच के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है।

एहतियाती तौर पर लियोन को मंगलवार को तीन दिवसीय मैच के बाकी हिस्से से हटा लिया गया।

क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने कहा, ‘‘एनएसडब्ल्यू की टीमों के बीच कल शुरू हुए तीन दिवसीय ट्रायल मैच के दौरान टेस्ट स्पिनर नाथन लियोन हल्के कनकशन का शिकार हो गए और एहतियाती तौर पर उन्हें बाकी मैच से हटा लिया गया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लियोन को क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लगी, उन्होंने 20 ओवर (79 रन पर एक विकेट) गेंदबाजी की और उनके अगले हफ्ते शेफील्ड शील्ड के शुरुआती मैच में खेलने की उम्मीद है।’’

तैंतीस साल के आफ स्पिनर लियोन ने 2011 में पदार्पण के बाद अब तक 100 टेस्ट में 399 विकेट चटकाए हैं।

भाषा 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख