कोलंबो, 17 जुलाई (क्रिकेट न्यूज़) श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के कारण लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) को रविवार को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया।
इस टी20 लीग का आयोजन एक से 21 अगस्त तक कराया जाना था।
श्रीलंका इस समय भारी वित्तीय संकट और अशांति से जूझ रहा है। देश में हालात और खराब हो गये जब राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गये।
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘‘यह फैसला श्रीलंका क्रिकेट ने टूर्नामेंट के अधिकार हासिल करने वाले इनोवेटिव प्रोडक्शन ग्रुप एफजेडई के अनुरोध के बाद किया गया है जिसने देश में आर्थिक संकट का हवाला दिया गया है और कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये देश का माहौल ठीक नहीं है। ’’
बोर्ड ने हालांकि यह घोषणा नहीं कि कि स्थगित हुई लीग कब आयोजित होगी।
संकट के बावजूद श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया की एक महीने तक सफल मेजबानी की थी। इस समय श्रीलंका दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये पाकिस्तान की मेजबानी कर रहा है।
भाषा
ये भी पढ़े : बटलर का अर्धशतक, इंग्लैंड ने भारत को दिया 260 रन का लक्ष्य