लाहिड़ी लास वेगास में संयुक्त 64वें स्थान पर रहे

लास वेगास, 11 अक्टूबर (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी पहले दिन के अपने शानदार प्रदर्शन को आगे बरकरार रखने में नाकाम रहे और आखिर में उन्हें पीजीए टूर के श्रीनर्स चिल्ड्रन्स ओपन संयुक्त 64वें स्थान से संतोष करना पड़ा।

लाहिड़ी ने पहले दिन 65 का शानदार स्कोर बनाया लेकिन इसके बाद अगले तीन दौर में उनका स्कोर 70-72 और 71 रहा। इस तरह से उनका कुल स्कोर छह अंडर रहा।

कोरिया के सुंगजी इम ने अंतिम दौर में आठ होल के अंदर सात बर्डी जमाकर नौ अंडर 62 का कार्ड खेला और चार शॉट से जीत दर्ज की। उनका कुल स्कोर 24 अंडर 260 रहा। इस तरह से उन्होंने टूर्नामेंट के पिछले रिकार्ड की बराबरी की।

भाषा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख