सात अगस्त से महाराजा ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करेगा केएससीए

बेंगलुरू, 16 जुलाई (क्रिकेट न्यूज़) कोरोना महामारी के कारण दो साल के ब्रेक के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ सात से 26 अगस्त तक महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जो कर्नाटक प्रीमियर लीग का ही नया अवतार है ।

केएससीए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि मैच बेंगलुरू और मैसुरू में खेले जायेंगे ।

भारत के पूर्व क्रिकेटर बिन्नी ने कहा ,‘‘ कोरोना महामारी के कारण हम टी20 टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर सके । यह करारा झटका था क्योंकि हमने दो अहम साल गंवा दिये । अब छोटे शहरों के युवा खिलाड़ियों को तलाशने के लिये इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ।’’

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट मैसुरू के पूर्व राजा श्रीकांतादत्ता नरसिंहराजा वाडियार की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है जो केएससीए के पूर्व अध्यक्ष भी थे ।

भाषा 

ये भी पढ़े : आईसीसी के शुरुआती एफटीपी मसौदे में आईपीएल के लिए ढाई महीने का समय: रिपोर्ट

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख