भुवनेश्वर, 29 मार्च (कुश्ती न्यूज़) उत्तर प्रदेश की कृतिगा पवार ने यहां चल रही युवा, जूनियर और सीनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में महिलाओं के 81 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।
पवार ने 203 किलो ( 92 किलो स्नैच और 111 किलो क्लीन एंड जर्क ) वजन उठाया ।
चंडीगढ की वंशिता वर्मा ने 201 किलो ( 87 और 114 किलो ) वजन उठाकर रजत और उप्र की पूजा यादव ने 198 किलो (88 और 110 ) वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया ।
महिलाओं के 81 किलो जूनियर वर्ग में आंध्र प्रदेश की श्रीलक्ष्मी ने स्वर्ण पदक जीता जबकि पंजाब की हरमनप्रीत कौर को रजत और महाराष्ट्र की हेमा गनागे को कांस्य पदक मिला ।
युवा 81 किलोवर्गमें श्रीलक्ष्मी ने स्वर्ण जीता जबकि केरल की अमृता सुनी को रजत और आंध्र की वाय चैतन्य कुमारी को कांस्य पदक मिला ।
भाषा
ये भी पढ़े : बजरंग के ‘लेग डिफेंस’ में कोई कमी नहीं, यह उनके खेलने का तरीका: कोच सुजीत मान