कोलकाता, 16 फरवरी (क्रिकेट न्यूज़) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये अपना नया कप्तान नियुक्त किया।
केकेआर ने हाल की नीलामी में अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स 2020 में आईपीएल फाइनल में पहुंचा था। दिल्ली ने उन्हें 2021 सत्र के बाद ‘रिटेन’ नहीं किया था। केकेआर ने उन्हें इयोन मोर्गन की जगह कप्तान बनाया है।
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘उन्होंने (अय्यर) शीर्ष स्तर पर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है और हमें पूरा विश्वास है वह टीम केकेआर के कप्तान के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’
अय्यर ने कहा कि वह अपनी भूमिका पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आईपीएल एक टूर्नामेंट के रूप में विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सजी इस टीम का नेतृत्व करने के लिये उत्सुक हूं।’’
अय्यर ने कहा, ‘‘मुझे टीम को नेतृत्व करने का मौका देने के लिये मैं केकेआर के मालिकों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम अपने लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेंगे।’’
टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि वह अय्यर के आने से उत्साहित हैं।
मैकुलम ने कहा, ‘‘ भारत के भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं में से एक श्रेयस को केकेआर का कप्तान बनाये जाने से मैं बेहद उत्साहित हूं।’’
भाषा
ये भी पढ़े : गुवाहाटी में दिल्ली रणजी टीम से जुड़ेंगे इशांत, धुल कर सकते हैं पारी का आगाज