किदाम्बी  श्रीकांत जर्मन ओपन के दूसरे दौर में

मूलहेम अन डेर रूर ( जर्मनी ) आठ मार्च (बैडमिंटन न्यूज़) विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने जर्मन ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के पहले दौर में फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज को तीन गेम में हरा दिया ।

आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने 21 . 10, 13 . 21, 21 . 7 से जीत दर्ज की । वह कोरोना संक्रमण के कारण जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे ।

अब उनका सामना चीन के लू गुआंग जू से होगा । श्रीकांत का उनके खिलाफ रिकॉर्ड 2 . 0 का है ।

श्रीकांत ने अच्छी शुरूआत करते हुए जल्दी ही 19 . 8 की बढत बना ली और पहला गेम आसानी से जीता । दूसरे गेम में फ्रांस के खिलाड़ी ने वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में श्रीकांत ने दोबारा लय हासिल करके जीत अपने नाम की ।

भाषा 

ये भी पढ़े  : जर्मनी ओपन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे सिंधू, श्रीकांत और लक्ष्य

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख