ओडिशा को 2-1 से हराकर केरल ब्लास्टर्स ने सत्र की पहली जीत दर्ज की

वास्को, पांच दिसंबर (फुटबॉल न्यूज़) अल्वारो वाजक्वेज और प्रशांत करूथादथकुनी के गोल से केरल ब्लास्टर्स ने रविवार को यहां के तिलक मैदान में खेले गये इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में ओडिशा एफसी को 2-1 से शिकस्त देकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।

केरल के वाजक्वेज ने मैच के 62वें मिनट में पहला गोल किया जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी करुथादथकुनी ने 85वें मिनट में टीम बढ़त को दोगुना कर दिया। इस जीत से टीम को तीन अंक मिले।

ओडिशा के लिए जावी हर्नांडेज की जगह मैदान पर उतरे निखिल राज ने दूसरे हाफ के स्टॉपेज समय (90 + पांच मिनट) में गोलकर हार के अंतर को कम किया।

केरल की चार मैचों में यह पहली जीत है और टीम पांच अंक के साथ तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गयी है। ओडिशा की टीम तीन मैचों में छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

भाषा

ये भी पढ़े : मुंबई सिटी ने बेंगलुरू एफसी को 3-1 से हराया

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख