लंदन, 13 नवंबर (फुटबॉल न्यूज़) कप्तान हैरी केन की हैट्रिक गोल की मदद से इंग्लैंड ने फुटबॉल विश्व कप के यूरोपीय क्वालीफायर के मैच में शुक्रवार को अल्बानिया पर 5-0 की जीत के साथ अगले साल खेले जाने वाले वैश्विक टूर्नामेंट के लिए जगह लगभग पक्का कर लिया।
अगले साल कतर में नवंबर में खेले जाने वाले विश्व कप में जगह पक्की करने के लिए टीम को ग्रुप आई के आगामी मुकाबले में सैन मारिनो को सिर्फ ड्रॉ पर रोकना है। सैन मारिनो फीफा रैंकिंग में सबसे निचले पायदान की टीम है।
केन ने मैच के 18वें, 33वें और 45 (+1) वें मिनट में गोल किये । 28 साल का यह खिलाड़ी देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले वायने रूनी से सिर्फ नौ गोल दूर है। रूनी ने 53 अंतरराष्ट्रीय गोल किये है जबकि केन का आंकड़ा 44 तक पहुंच गया।
इंग्लैंड के हैरी मैगुइर (नौवें मिनट) और जॉर्डन हेंडरसन (28वां मिनट) ने भी गोल किये। इंग्लैंड ग्रुप आई में नौ मैचों में 23 अंक के साथ शीर्ष पर है।
ग्रुप के अन्य मैच में हंगरी ने सैन मारिनो को 4-0 से हराया। हंगरी की नौ मैचों में यह चौथी जीत रही जबकि सैन मारिनो को नौ मैचों में नौवीं बार हार का सामना करना पड़ा।