जूनियर निशानेबाजी विश्व कप : भारत ने चार और स्वर्ण पदक जीते

नयी दिल्ली, 13 मई (शूटिंग न्यूज़) भारतीय निशानेबाजों ने शुक्रवार को जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में दबदबा जारी रखते हुए महिला और पुरूष एयर राइफल और पिस्टल टीम स्पर्धाओं में चार और स्वर्ण पदक जीते।

इस तरह भारत के आठ स्वर्ण और छह रजत से कुल 14 पदक हो गये हैं।

आस्ट्रेलिया, फ्रांस, पोलैंड और बुल्गारिया ने स्पर्धा में दाव पर लगे चार स्वर्ण पदक जीते।

भारत के लिये शुक्रवार को स्वर्ण पदक जीतने की शुरूआत पुरूष 10 मीटर एयर राइफल में रूद्रांक्ष पाटिल, पार्थ मखिजा और उमामहेश मादीनेनी की तिकड़ी ने स्पेन को 16-8 से हराकर की।

यह रूद्रांक्ष और पार्थ दोनों के लिये प्रतियोगिता का दूसरा स्वर्ण पदक था।

फिर मनु भाकर, पलक और ईशा सिंह की तिकड़ी ने जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में जार्जिया को 16-8 के समान अंतर से पराजित किया।

तीसरा स्वर्ण पदक एयर राइफल महिला टीम स्पर्धा से मिला। इसमें आर्या बोरसे, जीना खिट्टा और रमिता की तिकड़ी ने कोरिया को 17-9 से हराया।

पुरूष एयर पिस्टल टीम ने भारत को दिन का चौथा स्वर्ण पदक दिलाया जिसमें सौरभ चौधरी, शिवा नरवाल और सरबजोत सिंह ने उज्बेकिस्तान की तिकड़ी को 17-9 से पराजित किया।

भारत ने पुरूष और महिला ट्रैप टीम स्पर्धा के भी स्वर्ण पदक दौर में जगह बना ली है जिससे कम से कम दो रजत पदक तो पक्के ही हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : ईशा सिंह, सौरभ चौधरी ने मिश्रित टीम पिस्टल में स्वर्ण जीता

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख