साइ के शिलारू केंद्र में लगेगा जूनियर एथलीटों का अभ्यास शिविर

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (स्पोर्ट्स न्यूज़) हिमाचल प्रदेश में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के शिलारू केंद्र में देश के विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में रह रहे जूनियर एथलीटों के लिये 72 दिन का शिविर आयोजित किया जाएगा।

साइ ने बयान में कहा कि इस शिविर में जूनियर वर्ग में मध्यम और लंबी दूरी के 27 धावक भाग लेंगे।

यह शिविर चार अप्रैल से शुरू होकर 14 जून तक चलेगा। एथलीटों के अलावा 11 कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ भी इसका हिस्सा होंगे।

साइ का शिलारू केंद्र का उपयोग ऊंचाई पर अभ्यास करने के लिये किया जाता है। यह 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और शिमला से लगभग 52 किमी दूर है।

यह केंद्र हिमालय पर्वतमाला के नारकंडा और हाटू चोटियों से घिरा हुआ है और 78 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।

भाषा

ये भी पढ़े : पहली योगासन सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप अहमदाबाद में शुरू

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news