जील, वैदेही राष्ट्रीय टेनिस के महिला एकल सेमीफाइनल में

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (टेनिस न्यूज़) शीर्ष वरीय जील देसाई और दूसरी वरीय वैदेही चौधरी ने गुरुवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई।

वैदेही ने डीएलटीए परिसर में कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आकांक्षा निटुरे को 4-6 6-2 6-3 से शिकस्त दी।

वैदेही और जील के अलावा शर्मदा बालू और समहिता साई चामार्थी भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।

जील ने पांचवीं वरीय रश्मिका श्रीवल्ली भामिदपति को अंतिम आठ के मुकाबले में 7-6 6-1 से हराया।

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीय समहिता ने वंशिता पठानिया को 6-4, 6-0 से हराया।

क्वालीफायर शर्मदा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रेशमा मारुरी को सीधे सेटों में हराया।

पुरुष एकल में शीर्ष वरीय निक्की के पूनाचा ने पृथ्वी शेखर को 6-4 6-2 से हराया जबकि तीसरे वरीय नितिन कुमार सिन्हा ने प्रज्ज्वल एसडी देव को 6-4 6-4 से शिकस्त देकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

अन्य क्वार्टर फाइनल में पारस दहिया ने ऋषि रेड्डी को 7-6 6-3 से हराया जबकि दिग्विजय प्रताप सिंह ने सिद्धार्थ विश्वकर्मा को 7-5 6-7 6-3 से शिकस्त दी।

भाषा 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख