जीव मिल्खा सिंह सीनियर ओपन में पदार्पण में कट से चूके

ग्लेनईगल्स (स्कॉटलैंड), 24 जुलाई (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने रविवार को यहां दूसरे दौर में लगातार 75 का कार्ड खेला जिससे वह सीनियर ओपन में पदार्पण में कट में जगह बनाने से चूक गये।

जर्मनी में विंसटोनगोल्फ ओपन में तीसरे स्थान पर रहने के बाद यहां खेलने पहुंचे जीव अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

जीव ने कहा, ‘‘इस हफ्ते यह (कट) नहीं हुआ और मैं काफी निराश हूं क्योंकि यह मेजर टूर्नामेंट था और मेरा पहला सीनियर ओपन भी था। गोल्फ कोर्स निश्चित रूप से शानदार है। मैं कभी किंग्स कोर्स पर नहीं खेला हूं। उम्मीद करता हूं कि अगली बार यहां अच्छा कर पाऊंगा। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : अटवाल और थिगाला ने 73 के कार्ड खेले

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख