हैदराबाद एफसी के खिलाफ जमशेदपुर एफसी का आईएसएल मैच खिलाड़ियों की कमी के कारण स्थगित

बम्बोलिम, 17 जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) हैदराबाद एफसी के खिलाफ जमशेदपुर एफसी का इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच सोमवार को यहां शुरू होने से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था क्योंकि खिलाड़ियों के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण झारखंड का यह क्लब टीम को मैदान में उतारने में विफल रहा था।

आईएसएल ने कहा कि इस मैच को बाद की तारीख में फिर से आयोजित किया जायेगा।

आईएसएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) हैदराबाद एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच खेले जाने वाले मैच संख्या 63 के स्थगित होने की घोषणा करता है, जिसे आज ( सोमवार, 17 जनवरी, 2022) बम्बोलिम के एथलेटिक स्टेडियम, में खेला जाना था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जमशेदपुर एफसी की टीम को मैदान में उतारने की असमर्थता को ध्यान में रखते हुए लीग ने चिकित्सा दल के परामर्श से यह निर्णय लिया। लीग इस मैच को बाद की तारीख में आयोजित करना चाहेगी।’’

मौजूदा सत्र में इससे पहले विभिन्न टीमों के तीन और मैच स्थगित हो चुके हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : एएफसी एशियाई कप में बेहतर प्रदर्शन भारतीय महिला फुटबॉल की दशा को बदल सकता है: मनीषा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख