केरला ब्लास्टर्स पर जीत से जमशेदपुर एफसी दूसरे स्थान पर

बेम्बोलिम, 10 फरवरी (फुटबॉल न्यूज़) जमशेदपुर एफसी गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में केरला ब्लास्टर्स पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

उसके लिये ग्रेग स्टेवार्ट ने 45वें और 48वें मिनट में दो गोल दागे जबकि डेनियल चीमा चुकवु ने 53वें मिनट में गोल किया।

जमशेदपुर एफसी के 14 मैचों में 25 अंक हैं जिससे वह तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैदराबाद एफसी से एक अंक पीछे है जिसके 15 मैचों में 26 अंक हैं।

केरला ब्लास्टर्स की टीम इस हार से पांचवें स्थान पर खिसक गयी। उसके 14 मैचों में 23 अंक हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : हैदराबाद एफसी को हराकर एटीके मोहन बागान शीर्ष चार में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख