विशाखापट्टनम, 16 फरवरी (गोल्फ़ न्यूज़) पिछले साल चार खिताब जीतने वाली जाहन्वी बख्शी ने हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के दूसरे चरण में बुधवार को चार अंडर 68 का स्कोर बनाकर बढ़त हासिल की।
इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने बर्डी से शुरुआत की तथा इसके बाद सातवें से 14वें होल के बीच पांच बर्डी और बनायी। इस बीच उन्होंने छठे और 13वें होल में बोगी की।
जाहन्वी ने रिदिमा दिलावरी (69) पर एक शॉट तथा तीसरे नंबर पर काबिज एमेच्योर स्नेहा सिंह पर दो शॉट की बढ़त बनायी है।
श्वेता मानसिंह (71) चौथे जबकि सहर अटवाल, रिया पुरवी सर्वनन और नयनिका सांघा इवन पार 72 का स्कोर बनाकर संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : सुनहित बिश्नोई ने 66 का कार्ड खेला, शुरुआती बढ़त बनायी