बेंगलुरू, 19 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) एन जगदीशन ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए लगातार चौथा शतक जड़ा जिससे तमिलनाडु ने शनिवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप सी मैच में हरियाणा पर 151 रन की विशाल जीत हासिल की।
ग्रुप के एक अन्य मैच में आंध्र ने केरल को 76 रन हरा दिया। यह केरल की पहली हार है जबकि तमिलनाडु ने अपनी विजयी लय जारी रखी।
हरियाणा के कप्तान हिमांशु राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद तमिलनाडु ने जगदीशन के 128 रन (123 गेंद, छह चौके, छह छक्के) और साथ सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन के 67 रन (74 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 284 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसमें जगदीशन और सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिये 151 रन की साझेदारी बनी।
जगदीशन इस तरह कुमार संगकारा, अलविरो पीटरस और देवदत्त पडीक्कल के बाद लिस्ट ए पारियों में लगातार चौथा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गये। इससे पहले उन्होंने आंध्र, छत्तीसगढ़ और गोवा के खिलाफ शतक बनाये थे।
हरियाणा के गेंदबाज तमिलनाडु के बल्लेबाजों को रोकने में जूझते नजर आये। सुदर्शन के बायें हाथ के स्पिनर निशांत सिद्धू की गेंद पर आउट होने से यह साझेदारी टूटी।
बी अपराजित और बी इंद्रजीत जल्द ही मोहित शर्मा (43 रन देकर दो विकेट) का शिकार हो गये। अंशुल कंबोज ने जे कौशिक को आउट कर दिया।
पर जगदीशन ने ‘पावर हिटर’ शाहरूख खान (46 रन) के साथ मिलकर तेजी से 61 रन जोड़े।
जवाब में हरियाणा की टीम ने दूसरे ओवर में दो रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। सलामी बल्लेबाज सीके बिश्नोई और युवराज सिंह क्रमश: संदीप वारियर (33 रन देकर दो विकेट) और एम मोहम्मद (37 रन देकर दो विकेट) का शिकार हुए।
हरियाणा इस खराब शुरूआत से नहीं उबर सका और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाकर 28.3 ओवर में 133 रन पर सिमट गया।
ऑफ स्पिनर अपराजित तमिलनाडु के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि आर सोनू यादव ने दो विकेट प्राप्त किये।
अन्य मैचों में छत्तीसगढ़ ने बिहार को 63 रन से और गोवा ने अरूणाचल प्रदेश को पांच विकेट से पराजित किया।
भाषा
ये भी पढ़ें : हर किसी को ब्रेक की जरूरत होती है, अश्विन ने न्यूजीलैंड दौरे पर द्रविड़ की अनुपस्थिति का बचाव किया