खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद एटीके मोहन बागान और ओडिशा एफसी के बीच आईएसएल मैच स्थगित

मडगांव, आठ जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) एटीके मोहन बागान और ओडिशा एफसी के बीच शनिवार शाम को होने वाला इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच आयोजकों द्वारा स्थगित कर दिया गया क्योंकि कोलकाता की टीम का एक खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव आया है।

मैच फार्तोडा के पीजेएन स्टेडियम में खेला जाना था।

आईएसएल ने एक बयान में कहा, ‘‘हीरो इंडियन सुपर लीग ने एटीके मोहन बागान और ओडिशा एफसी के बीच शनिवार आठ जनवरी 2022 को फार्तोडा के पीजेएन स्टेडियम में खेला जाने वाला 53वां मैच स्थगित करने का फैसला किया है। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘एटीके मोहन बागान के एक खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लीग की चिकित्सीय टीम के साथ सलाह के बाद लिया गया है। ’’

इसके अनुसार लीग इस मैच को बाद में आयोजित करेगी।

महामारी के कारण आईएसएल गोवा में तीन स्टेडियम में दर्शकों के बिना आयोजित किया जा रहा है।

भाषा 

ये भी पढ़े : ईस्ट बंगाल से गोलरहित ड्रा खेलकर फिर शीर्ष पर पहुंचा मुंबई

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख