ईशान किशन मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे क्योंकि वही एकमात्र विकल्प उपलब्ध हैं : रोहित शर्मा

अहमदाबाद, पांच फरवरी (क्रिकेट न्यूज़) भारत के नये वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय में ईशान किशन उनके साथ पारी का आगाज करेंगे क्योंकि टीम में इस युवा के अलावा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं और मयंक अग्रवाल भी अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा कर रहे हैं।

शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव आये थे और अब पृथकवास में हैं जिसके बाद किशन को वनडे टीम में शामिल किया गया था।

रोहित ने श्रृंखला के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमारे पास ईशान किशन एकमात्र विकल्प हैं और वह मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मयंक को टीम में शामिल किया गया था, पर वह अब भी पृथकवास में हैं। वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं। अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास में रखते हैं। उनका पृथकवास अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिये ईशान पारी का आगाज करेंगे। ’’

रोहित ने कहा, ‘‘अगर कोई चोटिल नहीं होता है क्योंकि हमें आज भी ट्रेनिंग करनी है और अभी ऐसा कुछ नहीं है। ’’

रोहित ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि कोविड-19 पॉजिटिव आयी धवन, श्रेयस अय्यर और गायकवाड़ की तिकड़ी अब भी पृथकवास में है और अब भी सुनिश्चित नहीं है कि वे कब उपलब्ध होंगे।

रोहित से जब इस तिकड़ी की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में नहीं पता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय तीन खिलाड़ी पृथकवास में हैं। वे ठीक हैं और यह अच्छी चीज है। लेकिन हां, यह इतना अनिश्चित है। कोई भी कभी भी पॉजिटिव आ सकता है और आपको एक बदलाव करना पड़ सकता है और किसी अन्य को लाना पड़ सकता है। ’’

कप्तान इस बात को समझते हैं कि ऐसी स्थिति में टीम का संतुलन बिगड़ सकता है।

रोहित ने कहा, ‘‘देखिये, यह स्थिति थोड़ी पेचीदा है। कोविड-19 के साथ इतनी अनिश्चितता है और अगर ऐसा होता है तो उबरने में कितना समय लगेगा, यह भी अलग है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है। कभी कभार इसमें सात-आठ दिन लगते हैं, कभी कभार इसमें 14 दिन लग जाते हैं। ’’

रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलने के क्रम में लचीलापन लाना पड़ सकता है क्योंकि कोविड-19 काल में किसी खिलाड़ी को ऐसी स्थिति में खेलना पड़ सकता है जो उसकी पसंद की नहीं हो।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह समय ऐसा है जिसमें टीम के खिलाड़ी इस बात को समझते हैं। मौका किसी भी समय मिल सकता है और उन्हें इसके लिये तैयार रहना पड़ेगा। लेकिन टीम के लिये उन्हें ऐसा करना होगा और हमने इसके बारे में लंबी बातचीत की है और हर किसी को स्पष्ट किया है कि यह संभावित स्थिति है। ’’

रोहित ने कहा, ‘‘इस तरह की परिस्थितियों में यह कभी भी हो सकता है। इसलिये किसी के स्थान पर खेलने आने वाले खिलाड़ी को तेजी से अनुकूलित होना चाहिए और खेल को चलाते रहना चाहिए। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े :व्हीलचेयर क्रिकेट के दूसरे टी20 एशिया कप की मेजबानी की तैयारी में पाकिस्तान

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख