शारजाह, 22 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) आयरलैंड ने आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप ए मैच में नामीबिया के खिलाफ आठ विकेट पर 125 रन बनाये।
उसके लिये सलामी बल्लेबाज पॉल स्टरलिंग ने 38 और केविन ओ ब्रायन ने 25 रन की पारी खेली। इसके बाद केवल कप्तान एंडी बालबिर्नी (21) ही दहाई के अंक तक पहुंच सके।
नामीबिया के लिये जान फ्राइलिंक ने तीन और डेविड विसे ने दो विकेट लिये। जेजे स्मिट और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज को भी एक एक विकेट मिला।
भाषा