भारत-पाक विश्व कप मुकाबले का आयोजन होना चाहिये: प्रकाश पादुकोण

मुंबई, 19 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय बैडमिंटन के पूर्व दिग्गज प्रकाश पादुकोण का मानना ​​है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के बाद भी दोनों देशों के बीच टी20 विश्व कप के मैच का आयोजन होना चाहिये।

दोनों टीमें 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से टी20 विश्व कप में अपने अभियान को शुरू करेंगे।

पादुकोण ने यहां ‘नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया’ में आयोजित एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘ मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि खेलों को राजनीति के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए और इस मैच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। यह मेरी निजी राय है और ऐसा होता है या नहीं इस पर टिप्पणी करने का मैं कोई अधिकार नहीं रखता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन अगर आप मेरी निजी राय पूछ रहे है तो मुझे लगता है कि मैच का आयोजन होना चाहिये। वे पहले भी कई बार खेल चुके हैं, इसलिए यह अलग नहीं है।’’

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकवादियों द्वारा नागरिकों की हत्या के मद्देनजर मैच रद्द कर दिया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है।

भाषा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख